अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र देखकर परीक्षार्थियों के खिले चेहर

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के पहले दिन प्रश्न-पत्र पाकर परीक्षार्थियों ने आसानी से प्रश्नपत्र को हल किया।;

Update: 2017-03-10 18:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के पहले दिन प्रश्न-पत्र पाकर परीक्षार्थियों ने आसानी से प्रश्नपत्र को हल किया।  बोर्ड परीक्षा का पहला प्रश्नपत्र बुधवार को अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र था, परीक्षाओं देकर बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुश्कान थी। छात्रों ने बताया कि पेपर सैलेबस से आया था और अधिक लंबा भी नहीं था।

छात्रों ने प्रश्नपत्र सरल था और समय से हल कर लिया। ग्रेटर नोएडा और दादरी में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें रायन इंटरनेशनल, समरविले, डीपीएस, राम ईश स्कूल, होली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय शामिल है। होली पब्लिक स्कूल को पहली बार परीक्षा केंद्र  बनाया गया है।

समरविला स्थित नोडल सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ग्रेटर नोएडा-दादरी क्षेत्र के अंतर्गत 12वीं कक्षा में 4272 परीक्षा दे रहे हैं। सीबीएसई परीक्षा सुबह 10-30 से 1-30 बजे तक हुई। सभी केंद्रों में नकल विहीन परीक्षा के लिए स्कूलों में सभी बंदोबस्त किया गया था।

कार्तिक ने बताया कि अंग्रेजी का प्रश्नपत्र सरल रहा। पहले पेपर की शुरुआत अच्छी रही, आशा है आगे भी अच्छे पेपर रहेंगे। सीरीन भट्ट डीपीएस स्कूल ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मन में पहले डर था लेकिन जो भी पढ़ा था वही आया। 


 

Tags:    

Similar News