बलरामपुर में क्वारंटाइन किए गए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के पचपेडवा क्वारंटाइन केन्द्र में रखे गये एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हडकंप मच गया;

Update: 2020-04-23 11:12 GMT

बलरामपुर । उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के पचपेडवा क्वारंटाइन केन्द्र में रखे गये एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में हडकंप मच गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ० घनश्याम सिंह ने आज यहाँ बताया कि जिले के पचपेडवा इलाके के निवासी एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उन्होंने बताया कि मरीज पिछले दिनों मुम्बई से अपने गाँव आया था। सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया और उसका सैंपल जाँच के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया की उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। जिले में यह पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

Full View

Tags:    

Similar News