बहराइच में कोरोना पॉजिटिव महिला के 24 परिजनों को किया गया क्वारंटाइन
उत्तर प्रदेश में बहराइच के शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी कोरोना पाॅजिटिव महिला के 24 परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है और ज़िला प्रशासन ने पूरा इलाका सील कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-24 12:32 GMT
बहराइच । उत्तर प्रदेश में बहराइच के शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी कोरोना पाॅजिटिव महिला के 24 परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है और ज़िला प्रशासन ने पूरा इलाका सील कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में गुरूवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। महिला बहराइच भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बहू है। उन्होंने पिछले दिनों अपने बेटे की शादी की सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर उनके घर पर एक पार्टी हुई थी, जिसमे करीब 50 लोग शामिल हुए थे।
सूत्रों ने बताया कि महिला के पति ने चार दिन पहले बाज़ार स्थित अपनी बेकरी की दुकान सुबह दो घंटे के लिए खोली थी। लोगों का कहना है कि इस दौरान काफी तादाद में लोगों ने दुकान से खरीदारी की थी। इस बात को लेकर जिला प्रशासन काफी परेशान है।