ऑस्ट्रेलिया में होगी क्वाड की अगली बैठक
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के चतुष्कोणीय गठजोड़ क्वाड की पांचवीं शिखर बैठक का आयोजन वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।;
टोक्यो, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के चतुष्कोणीय गठजोड़ क्वाड की पांचवीं शिखर बैठक का आयोजन वर्ष 2023 में ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के नये प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आज मुझे टोक्यो में आयोजित क्वाड की बैठक में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ”
उन्होंने लिखा, “ हम क्वाड और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांंति, समृद्धि और स्थिरता के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धताओं को दोहराते हैं। मैं 2023 में क्वाड नेताओं की ऑस्ट्रेलिया में मेज़बानी करने के लिए उत्सुक हूं। ”
उल्लेखनीय है कि साल 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने क्वाड संगठन की स्थापना की थी।