जेरुसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के विचारों को कतर ने किया खारिज

 कतर के शासक ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी के उस फैसले को अस्वीकार कर देगा जिसमें जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिया जाना प्रस्तावित है;

Update: 2017-12-06 18:06 GMT

दोहा।  कतर के शासक ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी के उस फैसले को अस्वीकार कर देगा जिसमें जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दिया जाना प्रस्तावित है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख तमीम बिन हमाद अल थानी ने यह प्रतिक्रिया मंगलवार को दोहा में फिलिस्तीनी राजदूत के साथ एक बैठक में दी जिन्होंने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा भेजे गए संदेश को उन तक पहुंचाया था। 

अल थानी ने कहा, "जेरुसलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के सभी विचारों को कतर पूर्ण रूप से खारिज करता है।"

उन्होंने अरब के लोगों, मुसलमानों और पूरे विश्व के लिए जेरसलम के धार्मिक और राजनीतिक महत्व पर जोर दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News