पीसीबी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष होंगे कासिम

पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति के अगले अध्यक्ष होंगे;

Update: 2020-02-01 14:26 GMT

लाहौर। पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति के अगले अध्यक्ष होंगे। पाकिस्तान के लिए 50 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेल चुके कासिम पीसीबी क्रिकेट समिति की अगुवाई करेंगे। इसमें पूर्व कप्तान वसीम अकरम, पूर्व टेस्ट खिलाड़ी उमर गुल, अली नकवी और महिला टीम की पूर्व कप्तान एवं मौजूदा मुख्य चयनकर्ता उरूज मुमताज भी शामिल हैं।

कासिम ने कहा, "मुझे खुशी है कि पीसीबी ने मुझे इस महत्वपूर्ण काम के लिए मेरे नाम पर विचार किया है। क्रिकेट और कॉर्पोरेट के क्षेत्र में मेरा अनुभव और ज्ञान मुझे अपनी जिम्मेदारियों कों निभाने में मदद करेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News