डेनमार्क ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी डेनमार्क ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं;

Update: 2017-10-19 15:00 GMT

ओडेंसी (डेनमार्क)। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी डेनमार्क ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। सिंधु को गैर वरीय चीनी खिलाड़ी चेन युफेई ने बुधवार देर रात हुए मैच में 47 मिनट में 21-17, 23-21 से हराया।

सिंधु ने पहले गेम की अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके अंत तक जाते-जाते विश्व की 10वीं वरीय चीनी खिलाड़ी उनके ऊपर भारी पड़ने लगीं।

दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने चार अंक की लीड ले ली थी लेकिन अच्छी शॉट चयन के कारण सिंधु यह बढ़त कम करने में सफल रहीं।

एक समय सिंधु ने स्कोर 16-17 कर दिया था लेकिन अंतिम पलों में खराब शॉट चयन ने उनका काम खराब कर दिया और वह प्रतियोगिता से बाहर जाने पर मजबूत हुईं।

Full View

Tags:    

Similar News