उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की पुतिन ने की निंदा
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा करते हैं लेकिन कोरियाई द्वीप में उत्पन्न संकट का समाधान बातचीत से निकालना जरूरी है
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 11:25 GMT
सोची। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा करते हैं लेकिन कोरियाई द्वीप में उत्पन्न संकट का समाधान बातचीत से निकालना जरूरी है।
पुतिन ने कल यहां एक समारोह में पत्रकारों से कहा 'हम उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा करते हैं लेकिन इस संकट का समाधान बातचीत से होना आवश्यक है।'
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को अलग-थलग करना तथा उसके खिलाफ कार्रवाई करना उचित नहीं होगा। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण कर रहा है और इस दौरान अमेरिका के साथ उनके संबंधों में काफी कड़वाहट आ गयी है