सरोवर पूजा के साथ होगा पुष्कर मेले का शुभारंभ

राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला का शुभारंभ चार नवम्बर को पहली बार पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ होगा।;

Update: 2019-10-22 19:29 GMT

अजमेर । राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला का शुभारंभ चार नवम्बर को पहली बार पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ होगा।

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने इस नवाचार की पहल करते हुए पुष्कर मेले का शुभारंभ पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ कराए जाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि चार नवम्बर को सुबह नौ बजे पुष्कर सरोवर के पूजन के साथ होगा जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों की सहभागिता और उपस्थिति को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है।

गौरतलब है कि अब तक पुष्कर मेले का शुभारंभ पुष्कर मेला मैदान पर ध्वजारोहण व पूजा अर्चना के साथ होता आया है। लेकिन यह पहला मौका होगा जब मेले का शुभारंभ पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के साथ होगा। मेला अवधि के दौरान अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे और ख्याति प्राप्त नए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News