पुरु छिब्बर हुए धारावाहिक 'नामकरण' से अलग

अभिनेता पुरु छिब्बर ने धारावाहिक 'नामकरण' से अपने करियर की शुरुआत की थी;

Update: 2017-10-10 12:17 GMT

मुंबई। अभिनेता पुरु छिब्बर ने धारावाहिक 'नामकरण' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब वह इससे अलग हो गए हैं। महेश भट्ट द्वारा निर्मित हिंदी धारावाहिक में दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू भी थीं। इसकी कहानी आशीष और आशा की नाजायज बेटी अवनी के चारों ओर घूमती है।

पुरु ने एक बयान में कहा, "मैंने धारावाहिक छोड़ दिया है। यह मेरे और निर्माताओं के बीच का आपसी निर्णय था। इसमें मेरे किरदार के लिए कुछ भी नहीं था। यह दुखद है, लेकिन रीमा मैम की आचानक मौत के बाद निर्माता कहानी को नए ट्रैक पर ले जाने को मजबूर थे।"

उन्होंने कहा, "मेरा रीमा जी के साथ बेहद लगाव था। धारावाहिक में वह मेरी मां की भूमिका में थीं।" रीमा का निधन मई में हो गया था। इस धारावाहिक में वह अवनी की दादी की भूमिका में थीं।

Full View

Tags:    

Similar News