परवन नदी में पलटी नाव, 7 शव बरामद

राजस्थान में झालावाड़ जिले के अकलेरा में परवन नदी में नाव पलटने से लापता सात लोगों के शव आज तीसरे दिन बरामद कर लिये गये है। इनमें पांच पुरूष और दो महिलाएं शामिल है;

Update: 2017-08-10 11:56 GMT

जयपुर। राजस्थान में झालावाड़ जिले के अकलेरा में परवन नदी में नाव पलटने से लापता सात लोगों के शव आज तीसरे दिन बरामद कर लिये गये है। इनमें पांच पुरूष और दो महिलाएं शामिल है।

झालावाड के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भवानी सिंह ने बताया कि इनमें से दो लोगों के शव बारां जिले के काकोरनी गांव के समीप तथा पांच लोगों के शव पाटनखेमा के समीप झाडियों में फंसे मिले।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों के शव मिलने के साथ ही इस दुखान्तिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग मंगलवार को बारां के छीपाबडौद से नाव में सवार होकर परवन नदी से अकलेरा की ओर आ रहे थे तभी नाव के पलटने से बह गये थे।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस दल और गोताखोरों के दो सौ से अधिक जवान गत तीन दिनों से बचाव एवं राहत कार्य में लगे हुये थे।

उन्होंने बताया कि नदी से लापता लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिये जायेगें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अपराह्न परवन नदी में एक नाव पलट जाने से उसमें सवार 18 लोग पानी में बह गए जिनमें से पांच लोग तैर कर बाहर आ गये थे तथा पांच लोगों को बचाव एवं राहत दल की टीमों ने बाहर निकाला था। इसके अलावा एक बालिका का शव बरामद हुआ था।
 

Tags:    

Similar News