बदमाशोँ ने युवक को दिनदहाड़े गोली मारी
राजस्थान में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-27 16:53 GMT
भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई ताबड़तोड़ फायरिंग से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार घटना राजाखेड़ा के रामखिलाड़ी चौराहे की है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे।
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो बाइकों पर सवार होकर आए करीब चार-पांच बदमाशों ने कट्टो से फायरिंग की जिससे रामखिलाड़ी चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई।
फायरिंग करने वाले बदमाशों ने सब्जी खरीद रहे 35 वर्षीय उमेश श्रीवास्तव को पीठ में गोली मारी।