सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारन क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश तथा एक कांस्टेबल घालय हो गया;

Update: 2017-09-27 15:43 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के रामपुर मनिहारन क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश तथा एक कांस्टेबल घालय हो गया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रबल प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि मनिहारान कस्बे के जीटी रोड के पास कल रात बदमाश लूटपाट करने के बाद भाग रहे थे। इस बीच पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी।

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जिले के दो कुख्यात बदमाश अनिल और सेठपाल गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में कांस्टेबल राकेश कुमार घायल हुआ। तीनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अलाउद्दीनपुर गांव निवासी रामपाल को तमंचे से आतंकित कर उसकी मोटरसाइकिल और पैंतीस सौ रूपए लूट लिये थे।

घायल बदमाश सेठपाल गंगोह थाने के चमनपुर गांव तथा अनिल बेहट थाने के रनडोल गांव निवासी है। दोनों बदमाशों के खिलाफ जिले के नानौता, गगोह, सरसावा में लूट और रंगदारी के 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Tags:    

Similar News