पंजाब: अधीनस्थ सेवा संघ की पटियाला की रैली स्थगित
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बैठक का आश्वासन मिलने पर पंजाब अधीनस्थ सेवायें संघ द्वारा 26 फरवरी की पटियाला की रैली को स्थगित कर दिया गया है;
जालंधर। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा बैठक का आश्वासन मिलने पर पंजाब अधीनस्थ सेवायें संघ द्वारा 26 फरवरी की पटियाला की रैली को स्थगित कर दिया गया है।
संघर्ष समिति के नेताओं अमरीक सिंह, हरपाल कौर, सुखविन्दर कौर, जसप्रीत गगन, बिमला रानी ने सोमवार को यहां जारी बयान में बताया कि पंजाब अधीनस्थ सेवायें संघ से सबंधित वन विभाग, आंगनबाड़ी कर्मचारी, मिड-डे मील कार्यकर्ता, आशा वर्कर और अनुबंध कर्मचारियों की तालमेल संघर्ष समिति पंजाब द्वारा अपनी मांगों को लेकर 26 फरवरी को पटियाला स्थित मुख्यमंत्री निवास के समक्ष रैली करने का एलान किया था।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने संघ को लिखित तौर पर बैठक का आश्वासन दिया है जिसके पश्चात उन्होंने रैली का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
संघर्ष समिति के मुख्य सलाहकार सतीश राणा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री के साथ बैठक में कर्मचारियों की माँगों का सार्थक हल न निकाला गया तो संघर्ष समिति की तरफ से तीखा संघर्ष किया जायेगा।