पंजाब : 46 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद

व्यक्ति की पहचान अमृतसर के अमित घुंबर के रूप में की गई है;

Update: 2018-11-05 15:48 GMT

फिल्लौर। पंजाब में फगवाडा जिले की फिल्लौर पुलिस ने कल शाम सतलुज नदी पुल के समीप एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसकी कार से 46 लाख 43 हजार रूपये की विदेशी मुद्रा बरामद की।

पुलिस उपाधीक्षक अमरीक सिंह चहल ने बताया कि अभियुक्त को चैक पाइंट पर पकड़ा।

उस समय वह दिल्ली से अमृतसर जा रहा था।

आयकर तथा प्रवर्तन निदेशालय को सूचना दे दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News