जालंधर में सखी शक्ति मेला-2026 का आगाज़, महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम
पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने मंगलवार को यहां रेड क्रॉस भवन में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पंजाब सखी शक्ति मेला-2026 का उद्घाटन किया
मोहिंदर भगत बोले– पंजाब सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित
- 62 स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, हस्तकला और ऑर्गेनिक उत्पादों ने खींचा ध्यान
- महिलाओं के हुनर को मिला मंच, सखी शक्ति मेला बना आर्थिक मजबूती का जरिया
जालंधर। पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने मंगलवार को यहां रेड क्रॉस भवन में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पंजाब सखी शक्ति मेला-2026 का उद्घाटन किया और कहा कि पंजाब सखी शक्ति मेला महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन प्रयास है, जो महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
श्री भगत ने कहा कि जो महिलाएं गांवों में घरों में बैठकर हस्तकला का काम करती हैं, उनके लिए यह मेला अपना कौशल दिखाने के लिए बहुत अच्छा मौका है, जिससे वे अपनी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश या राज्य की तरक्की में महिलाओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है और कोई भी देश या समाज महिलाओं की अनदेखी करके विकास नहीं कर सकता। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है और महिलाओं की भलाई एवं बेहतरी के लिए दृढ़ वचनबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मेले में लगाए गए स्टॉलों का दौरा भी किया। उन्होंने महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए जिलावासियों को अपने परिवारों समेत इस मेले में शिरकत करने और महिलाओं द्वारा बनाए उत्पादों की खरीदारी करके महिला सशक्तिकरण में योगदान देने का न्योता दिया।
इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर ने बताया कि इस मेले में करीब 62 स्वयं सहायता समूह हिस्सा ले रहे हैं और यह मेला 29 जनवरी तक जारी रहेगा। मेले दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए आचार, चटनी, मुरब्बे, जूट का सामान, ऑर्गेनिक हल्दी, शहद एवं अन्य पदार्थों के स्टॉल लगाए गए थे।