पंजाब :गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के नाम पर ठगे चार लाख रुपये
पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार एक युवक को छुड़ाने के नाम पर उसकी साली से चार लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 16:56 GMT
फगवाड़ा। पंजाब की फगवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार एक युवक को छुड़ाने के नाम पर उसकी साली से चार लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि टिब्बी इलाके की निवासी राजविंदर कौर की शिकायत पर सिटी पुलिस, फगवाड़ा ने शाम नगर निवासी सुखदेव सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि राजविंदर कौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुखदेव सिंह ने कुछ समय पहले सतनामपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार उनके जीजा रेशम लाल को छुड़ाने का वायदा कर चार लाख रुपये लिये थे लेकिन फिर न तो रेशम लाल को छुड़वाया और न ही पैसे लौटाये।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।