पंजाब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एसटीएफ में विलय
पंजाब सरकार ने विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ ) की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा नशा विरोधी कार्रवाई पर काबू पाने के मद्देनजर एसटीएफ को स्वतंत्र रूप से कार्य करने देने का फैसला लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-13 23:55 GMT
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ ) की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा नशा विरोधी कार्रवाई पर काबू पाने के मद्देनजर एसटीएफ को स्वतंत्र रूप से कार्य करने देने का फैसला लिया है ।
आज यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एसटीएफ को स्वतंत्र बल बनाने तथा पंजाब राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एसटीफ में विलय की अधिसूचना जारी की गई है ताकि प्रदेश में नशाखोरी तथा नशाे की अवैध तस्करी पर लगाम कसी जा सके ।
ज्ञातव्य है कि पंजाब सरकार ने हाल में एसटीएफ की कमान प्रमुख डीजीफी मोहम्मद मुस्तफा को सौंपी तथा एसटीफ के प्रमुख रहे एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू को मुख्यमंत्री का विशेष प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था ।