Punjab Municipal Election Results: पांच नगर निगमों में कांग्रेस की जीत, मतगणना जारी

आज बुधवार को पंजाब में 116 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के 2,252 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा;

Update: 2021-02-17 14:24 GMT

नई दिल्ली। आज बुधवार को पंजाब में 116 शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के 2,252 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। जी हां आज यहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। अभी तक के आ रहे है परिणामों में कांग्रेस बाजी मारती दिखाई दे रही है।  

यहां दोपहर साढ़े 12 तक कांग्रेस की पांच नगर निगमों में जीत दर्ज की जा चुकी है, जिसमें मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, बठिंडा और अबोहर शामिल हैं।  कांग्रेस में खुशी की लहर है। 

आपको बता दें कि शहरी स्थानीय निकायों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बीच है।

गौरतलब है कि बूथ कैप्चरिंग और झड़प के आरोपों के बीच, राज्य में 14 फरवरी को 39,15,280 मतदाताओं के मत डालने के साथ 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Tags:    

Similar News