पंजाब : शहीदों की बेटियों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी

रक्षा बंधन के प्रति सम्मान व प्यार का भाव प्रदर्शित करते हुए दो शहीद सैनिकों की बेटियों सहित पांच लड़कियों ने  पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को राखी बांधी।;

Update: 2019-08-15 19:11 GMT

जालंधर । रक्षा बंधन के प्रति सम्मान व प्यार का भाव प्रदर्शित करते हुए दो शहीद सैनिकों की बेटियों सहित पांच लड़कियों ने  पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने इसके बदले उन्हें मिठाइयां व उपहार दिए और उनके उज्‍जवल, खुशहाल व समृद्ध भविष्य की कामना की।

लड़कियों ने भी अमरिंदर सिंह को मिठाई दी और माथे पर तिलक लगाया। इनमें दो शहीद सैनिकों की बेटियां भी शामिल हैं।

सोनिया, शहीद कांस्टेबल राज कुमार, जबकि भावना, शहीद लांस नायक कुलविंदर सिंह की बेटी हैं। दोनों जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान रक्षक में शहीद हुए।

अन्य में सुलेखा, मुस्कान व कोमलप्रीत कौर हैं। सुलेखा श्रवण बाधित हैं।

Full View

Tags:    

Similar News