पंजाब ने प्राकृतिक गैस पर वैट दरें घटाईं

उद्योगों को पर्यावरण हितैषी प्राकृतिक गैस अपनाने को प्रेरित करने के लिए मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में सीएनजी पर वैट की दरों को 14.3 फीसदी से घटाकार 3.3 फीसदी करने का फैसला किया है;

Update: 2019-09-10 22:47 GMT

सुल्तानपुर लोधी (पंजाब)। उद्योगों को पर्यावरण हितैषी प्राकृतिक गैस अपनाने को प्रेरित करने के लिए मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में प्राकृतिक गैस (सीएनजी) पर वैट की दरों को 14.3 फीसदी से घटाकार 3.3 फीसदी करने का फैसला किया है। इस ऐतिहासिक शहर में मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस कदम से औद्योगिक प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी।

वर्तमान में, राज्य में प्राकृतिक गैस पर 13 फीसदी वैट और उस पर 10 फीसदी सरचार्ज लगता है, जिससे वैट की कुल दर 14.30 फीसदी हो जाती है।

राज्य में प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी उपभोक्ता नेशनल फर्टिलाइजर्स लि. (एनएफएल) है, जो अपने भटिंडा और नांगल स्थित संयंत्रों में गैस का इस्तेमाल करती है।

कुछ चुने हुए उद्योगों और परिवहन क्षेत्र में भी प्राकृतिक गैस का कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है।

वित्तवर्ष 2014-15 से 2018-19 तक प्राकृतिक गैस पर वैट संग्रह में काफी कमी आई है, जो 105.77 करोड़ रुपये से घटकर 5.67 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान जून 2019 तक 1.84 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News