पंजाब मंत्रिमंडल ने 8886 शिक्षकों की सेवाएं नियमित किये जाने को दी मंजूरी
पंजाब मंत्रिमंडल ने आदर्श और मॉडल स्कूलों समेत सर्व शिक्षा अभियान (एस.एस.ए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत भर्ती;
चंडीगढ़ । पंजाब मंत्रिमंडल ने आदर्श और मॉडल स्कूलों समेत सर्व शिक्षा अभियान (एस.एस.ए), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत भर्ती किये गये 8886 अध्यापकों की सेवा नियमित करने को आज मंजूरी दे दी ।
इस आशय का फैसला मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अघ्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया ।बैठक में कैबिनेट सब-कमेटी की सिफारिशों को मंजूर करते हुए सर्व शिक्षा अभियान अधीन भर्ती 7356 अध्यापक, रमसा के 1194 अध्यापक, मॉडल स्कूलों के 220 और आदर्श स्कूलों के 116 अध्यापकों की सेवाएं नियमित करने का फ़ैसला किया है।
कमेटी ने स्कूल शिक्षा विभाग में सभी अध्यापकों /कर्मचारियों का विलय करके इनकी सेवाएं नियमित करने की सिफ़ारिश इस शर्त पर की है कि इनको तीन साल तक 10,300 रुपए प्रति माह भुगतान किया जायेगा लेकिन कैबिनेट ने उनको 15,000 रुपए प्रति महीना तनख़्वाह देने का फ़ैसला किया है। तीन साल की सेवा पूरी होने के बाद इनकी सेवाओं को नियमों के तहत विभाग में नियमित कर दिया जायेगा।