पाकिस्तान में कोरोना का मुख्य केंद्र बना पंजाब और सिंध

पाकिस्तान में पंजाब और सिंध कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के देश में मुख्य केंद्र बन गये;

Update: 2020-04-04 11:29 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में पंजाब और सिंध कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के देश में मुख्य केंद्र बन गये हैं और यहां इस वायरस की चपेट में आए कुल 2640 मामलों में से 1852 इन दोनों प्रांतों से हैं जबकि कुल 40 मौतों में से यहां की 25 हैं।

पाकिस्तान में शुक्रवार देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या एक हजार को पार कर 1069 पर पहुंच गई, जबकि 11 लोगों की की मृत्यु हुई है। वहीं सिंध में 783 पीड़ित और और 14 मरे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 343 संक्रमित और 11 की मौत हुई है। बलूचिस्तान में 175 संक्रमित और एक की मृत्यु हुई है। गिलगित बाल्टिस्तान में पीड़ित 193 और तीन मौत हुई हैं। राजधानी इस्लामाबाद और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में कोरोना संक्रमित करमश 68 और नौ हैं।

Full View


 

Tags:    

Similar News