पंजाब: शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में करीब 45 फीसदी मतदान

पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में करीब 45 फीसदी मतदान की सूचना है।;

Update: 2018-05-28 15:17 GMT

चंडीगढ़। पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में करीब 45 फीसदी मतदान की सूचना है। पंजाब में जारी लू के बावजूद मतदाता वोट डालने के लिए सुबह से ही कतारों में लगने शुरू हो गए। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ।

जालंधर जिले की इस सीट के खासतौर से ग्रामीण इलाकों में कुछ मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने इससे पहले कहा था कि कुल 1,72,676 मतदाता इस निर्वाचन क्षेत्र के 12 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।

मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है।

पंजाब पुलिस व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सहित 1,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को सुचारु मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्र में तैनात किया गया है।

यह सीट अकाली दल के विधायक अजीत सिंह कोहर के फरवरी में निधन के कारण खाली हुई है। पूर्व मंत्री कोहर इस सीट से पांच बार निर्वाचित हुए थे।अजीत सिंह कोहर के बेटे नायब सिंह कोहर को अकाली दल ने मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने हरदेव सिंह लाडी को उम्मीदवार बनाया है। लाडी फरवरी 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कोहर से करीब 5000 वोटों से हार गए थे।

आप से रतन सिंह उम्मीदवार है।इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना 31 मई (गुरुवार) को होगी।

Full View

Tags:    

Similar News