पंजाब: सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

पंजाब के कपूरथला शहर में गोइंदवाल रोड पर परवेज नगर में आज सुबह तेज रफ्तार एक वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे स्कूटर में सवार तीन युवको की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया;

Update: 2017-08-19 18:14 GMT

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला शहर में गोइंदवाल रोड पर परवेज नगर में आज सुबह तेज रफ्तार एक वाहन ने स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे स्कूटर में सवार तीन युवको की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार तीनों युवक स्कूटर से जा रहे थे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बुलेरो ने स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ने वाहन के साथ घटनास्थल से तेजी से भागने की कोशिश की लेकिन वाहन आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News