पुणे : तीन ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-09 17:19 GMT
पुणे। महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में पिछले 24 घंटे में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि दापोदी निवासी अनिशा नंदकुमार ठाकुर (16) ने कल शाम पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।
दूसरी घटना में टथवाड़ा गांव के इंजीनियर चेतल पाटिल (25)ने कल शाम 10 मंजिले मकान की छत से कूद कर जान दे दी।
एक अन्य दुर्घटना में कल शाम चिकहाली निवासी स्वप्निल माने(28) ने बहन के घर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।