पुणे वनडे:  वेस्टइंडीज ने भारत के सामने रखा 284 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं;

Update: 2018-10-27 17:44 GMT

पुणे।  वेस्टइंडीज ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं।

Innings Break!

Windies 283/9 in 50 overs (Hope 95 ; Bumrah 4/35)

Updates - https://t.co/jHiHJWUgey #INDvWI pic.twitter.com/4eUQ7YG0Aq

— BCCI (@BCCI) October 27, 2018


 

मेहमान टीम के लिए एक बार फिर शाई होप ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 95 रन बनाए। 

अंत में एशले नर्स ने 22 गेंदों में 40 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए।

उनके अलावा शिमरोन हेटमायेर ने 37, कप्तान जेसन होल्डर ने 32 केरन पावेल ने 21 रनों का योगदान दिया। 

भारत के लिए इस जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली। 
 

Tags:    

Similar News