पुणे : ट्रक और स्कार्पियो की भिडंत में चार लोगों की मौत
पुणे के आडाेसी सुरंग के पास ट्रक और स्कार्पियो की भिडंत मेंआज चार लोगों की मौत हो गयी तीन अन्य घायल हाे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-04 18:30 GMT
पुणे । पुणे के आडाेसी सुरंग के पास ट्रक और स्कार्पियो की भिडंत मेंआज चार लोगों की मौत हो गयी तीन अन्य घायल हाे गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालू से लदा ट्रक मुंबई की ओर आ रहा था और ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कार्पियो वहान उछल कर 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है।
इस दुर्घटना के कारण मुंबई-पुणे राजमार्ग पर यातायात कुछ घंटे के लिए प्रभावित रहा।