पुलवामा आतंकी हमले के तीन घंटे बाद तक शूटिंग में व्यस्त थे मोदी: राहुल

राहुल गांधी ने मोदी पर हमला जारी रखते हुए आज आरोप लगाया कि जब पुलवामा में 40 जवान शहादत दे रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे और दरिया में फोटो खिंचवा रहे थे;

Update: 2019-02-22 18:02 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए आज आरोप लगाया कि जब पुलवामा में 40 जवान शहादत दे रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री फिल्म की शूटिंग में व्यस्त में थे और दरिया में फोटो खिंचवा रहे थे।

गांधी ने ट्वीट कर कहा “पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे। देश के दिल तथा शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।”

पुलवामा में 40 जवानों की शहादत की खबर के तीन घंटे बाद भी ‘प्राइम टाइम मिनिस्टर’ फिल्म शूटिंग करते रहे।

देश के दिल व शहीदों के घरों में दर्द का दरिया उमड़ा था और वे हँसते हुए दरिया में फोटोशूट पर थे।#PhotoShootSarkar pic.twitter.com/OMY7GezsZN

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 22, 2019


 

गांधी ने मोदी की फिल्म शूटिंंग से जुड़ी उस दिन की तीन तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिनमें से एक में प्रधानमंत्री मैदान में मफलर पहनकर फोटो खिंचवा रहे हैं और दो अन्य तीस्वीरें नौकायन के लिए जाते समय और नौकायन करते वक्त की है। 

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री मोदी से पूछा कि 14 फरवरी को तीन बजकर 10 मिनट पर पुलवामा हमला हुआ और पांच बजकर 10 मिनट पर प्रधानमंत्री ने मोबाइल फोन से एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने सवाल किया इन दो घंटों के दौरान श्री मोदी कहां थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी को जानकारी ही नहीं थी कि पुलवामा हमला हुआ है वरना प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान इस घटना पर कुछ तो बोलते। देश का मुखिया होने के नाते सभा को संबोधित करते हुए उन्हें शहीदों के परिजनों का ढाढस बांधना था और शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखना था।

Full View

Tags:    

Similar News