पुलवामा में आज दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित
दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के कुछ क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 14:44 GMT
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के कुछ क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा। सुरक्षाबलों और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन के बीच त्राल के जंगल क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में आतंकवादी लुराओ निवासी आदिल अहमद चोपान के मारे जाने की घटना के बाद घाटी में तनाव है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के त्राल एवं इससे लगे इलाकों में सभी व्यवासिक संगठन और दुकानें बंद रही। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों में भी कामकाज प्रभावित रहा।
जिले के अन्य क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य रहा। सभी व्यवासिक संस्थान, दुकानें , शैक्षणिक संस्थानें और बैंक खुले रहे तथा यातायात भी सामान्य रूप से जारी है।