पुलवामा और शोपियां में हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में हड़ताल के कारण जनजीवन आज भी बुरी तरह प्रभावित रहा।;

Update: 2017-10-16 13:29 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में हड़ताल के कारण जनजीवन आज भी बुरी तरह प्रभावित रहा।  सुरक्षा बलों के साथ 14 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के एक जिला कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गये थे। आतंकवादियों के मारे जाने के खिलाफ पुलवामा में प्रदर्शन और हड़ताल का आह्वान किया गया है। 

पुलवामा में मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने हवा में गोलियां चलायी गयी जिससे एक नागरिक की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये। 

दक्षिण कश्मीर में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अफवाहों को रोकने के लिए बंद की गयी भारत संचार निगम लिमिटेड समेत सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाआें को चार दिन के बाद शुरू कर दिया गया है। 

पुलवामा और शोपियां जिलों में दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे तथा सड़कों पर यातायात नदारद रहा। सरकारी कार्यालयों और बैंकों के कार्य भी प्रभावित हुए। दोनों जिलों के ज्यादातर शैक्षणिक सस्थान बंद रहें।  अनंतनाग तथा कुलगाम जिलों में जनजीवन सामान्य है। 

Tags:    

Similar News