पल्स पोलियों, रविवार को 79 फीसदी बच्चों ने पी जिंदगी की दो बूंद

पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बच्चों को दवा पिलाई गई;

Update: 2018-01-29 16:35 GMT

दुर्ग।  पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को बच्चों को दवा पिलाई गई। इसके लिए जिले में 1 हजार बूथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित किए गए थे। बूथों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम, मितानिनों आदि की पोलियों ड्राप्स पिलाने नियुक्ति की गई थी। सोमवार व मंगलवार को स्वाथ्य विभाग की मोबाइल टीम को घर घर संपर्क कर बच्चों को पोलियों ड्राप्स पिलाने का दायित्व सौंपा गया हैं। अभियान का दूसरा चरण 11 मार्च को आयोजित किया जाएगा।  रविवार के अभियान में 200 सुपरवाइजर को निगरानी का दायित्व सौंपा गया था। अभियान में 79 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई हैं। 

जिले में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन भर सक्रीय रहीं। रविवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ब्लाक स्तर पर जगह-जगह बूथ स्थापित किए गए थे। शिविरों में सुबह 8 से 4 बजे तक छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का सिलसिला जारी रहा। जिले में ढाई लाख बच्चों को ड्राप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। नोडल अधिकारी डॉ. सुदामा चंद्राकर अभियान की गतिशीलता पर नजर रखे हुए थे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.आर. चंद्राकर ने बताया कि रविवार को लगाए गए शिविरों में पोलियों ड्राप पीने से वंचित बच्चों को दवा पिलाने के लिए सोमवार व मंगलवार को घर पहुंच अभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण दल में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार आदि इसमें अपनी सेवाएं देगें। जिले के कुल 3.12 लाख घरों का भ्रमण कर पोलियो ड्राप पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल दुर्ग में रविवार को जन्में 8 नवजात शिशुओं को पोलियों ड्राप पिलाई गई। इसके साथ ही सेक्टर 9 बीएसपी अस्पताल, निजी नर्सिंग होम में भी नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई हैं

जनप्रतिनिधियों ने निभाई सक्रीय भूमिका

राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में रविवार को केबिनेट मंत्री रमशीला साहू ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टंकी मरोदा, सांसद ताम्रध्वज साहू, विधायक अरूण वोरा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन ने शा. पूर्व माध्यमिक शाला कसारीडीह तथा महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने शास. स्कूल कातुलबोड़, विधायक विद्यारतन भसीन ने शास. कन्या विद्यालय वैशालीनगर, महापौर देवेन्द्र यादव ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उपमहानिदेशक जनार्दन यादव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीपार में पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की थी।

मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पाटन में जनपद पाटन उपाध्यक्ष रानी बंछोर तथा धमधा में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता गुप्ता ने जनपद सदस्यों, सरपंचों व पंचों के साथ टीकाकरण बूथों में उपस्थित होकर पोलियो ड्रॉप बच्चों को पिलाने में भूमिका निभाई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने की मॉनीटरिंग

जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रात: से शहरी क्षेत्र नगर निगम दुर्ग-भिलाई सहित विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों में स्थापित टीकाकरण बूथों की मॉनिटरिंग प्रारंब कर दी थी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष पाण्डेय, डॉ. एस.आर. चंद्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. पी.के. चंद्राकर ने भिलाई टाउनशिप क्षेत्र, डॉ एस.के. मंडल ने नगर निगम क्षेत्र भिलाई, डॉ. सुगम सावंत ने विकासखंड पाटन, डॉ. आर. के. खंडेलवाल एवं डॉ. दीक्षा पुरी ने दुर्ग शहरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम पी. मजुमदार ने जामुल एवं चरोदा क्षेत्र डॉ. रश्मि भोसले एवं डॉ. प्रज्ञा सोनटेके ने धमधा में भ्रमण कर अभियान की सक्रीयता पर नजर रखें हुए थे। विकासखंड क्षेत्र की मानिटरिंग खण्ड चिकित्सा अधिकारियों डॉ. सी.बी.एस. बंजारे ने निकुम में, डॉ. आशीष शर्मा ने पाटन में तथा डॉ. डी.पी. ठाकुर ने धमधा क्षेत्र की मॉनीटरिंग की।


Full View

Tags:    

Similar News