पुड्डुचेरी कांग्रेस ने चिदम्बरम की गिरफ्तारी की निंदा की
पुड्डुचेरी प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को गिरफ्तार किये जाने की आज निंदा की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 16:22 GMT
पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदम्बरम को गिरफ्तार किये जाने की आज निंदा की है।
पीसीसी के अध्यक्ष ए नमशिवम ने कहा कि चिदम्बरम के खिलाफ गलत तरीके से मामला बना कर राजनीतिक बदले की भावना से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार के इस कदम की निंदा करते हुए सोमवार शाम मुख्य पोस्ट ऑफिस के सामने प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, पार्टी विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।