जनता भतीजे को मुख्यमंत्री चाहती है या बंगाल का विकास चाहती है: अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जायेंगे;
बागमुन्डी। केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जायेंगे।
HM Shri @AmitShah addresses public meeting in Jhargram, West Bengal. #EbarBJP https://t.co/SBH3zrNoPE
मैं आपके क्षेत्र की कठिनाइयों को जानता हूं, लेकिन कुछ कठिनाई ऐसी हैं जो पूरे बंगाल की है।
दीदी जहां जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं- खेला होबे, खेला होबे।
- श्री @AmitShah #EbarBJP
अमित शाह ने यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आप यह योजना चाहते हैं, तो मोदी जी को वोट दीजिए। यदि आप घोटाले चाहते हैं, तो अक्षम तृणमूल सरकार के लिए वोट कीजिए।” उन्होंने कहा, “ मोदी जी आपके कल्याण के लिए चुनाव चाहते हैं। दीदी इसलिए चुनाव चाहती हैं कि उनका भतीजा अगला मुख्यमंत्री बने।” केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ आप भतीजे को मुख्यमंत्री चाहते हो या बंगाल का विकास चाहते हो।”
Shri @AmitShah addresses public meeting in Purba Medinipur, West Bengal. #EbarBJP https://t.co/wgR5jfzuRz
उन्होंने कहा कि पहले वाम दलों ने यहां उद्योग स्थापित नहीं होने दिये, उसके बाद दीदी ने उद्योगों को यहां से भगा दिया। चाहे तृणमूल हो या वाम दल, वे राेजगार नहीं दिला सकते।
अमित शाह ने कहा, “ यदि आप रोजगार चाहते हो तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को वोट दीजिए।”
अमित शाह ने काह अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके 'खेला होबे' से कोई नहीं डरता।
अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या।
दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है, आपके 'खेला होबे' से कोई नहीं डरता।
- श्री @AmitShah #EbarBJP pic.twitter.com/WBPIsoeMtN