रजपालपुर में जनसमस्या निवारण शिविर

जिले के पिथौरा विकासखंड के दूर-दराज के ग्राम रजपालपुर में बुधवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2017-09-29 16:28 GMT

महासमुंद। जिले के पिथौरा विकासखंड के दूर-दराज के ग्राम रजपालपुर में बुधवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि जिले के इस अत्यंत दूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र में आयोजित शिविर इस बात को साबित करता हैं कि प्रशासन हर एक व्यक्ति के आंगन में पहुंचकर उनकी समस्याओं को संतोषजनक समाधान करना चाहता है।

शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी अपने -अपने विभागों के योजनाओं एवं कार्यक्रमों जानकारी दी। उन्होंने शिविर के पूर्व और शिविर में नागरिकों द्वारा दिए गए आवदेनों पर की गई कार्रवाई की भी आवेदनवार जानकारी दी।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य  अखिलेश भोई सहित पंचायत प्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पी.सी. एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  प्रधान सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म भी की गई तथा नन्हें बच्चों का अन्नप्रासन्न किया गया। शिविर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर और आयुर्वेदिक शिविर का लाभ भी वहां के नागरिकों ने लिया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने नेत्र, शिशु रोग, गर्भवती महिलाओं और कुष्ठ पीड़ितों की जांच भी की गई।

Full View

Tags:    

Similar News