यूपी में जनता दहशत में, मुख्यमंत्री झूठ के सहारे : प्रियंका

उत्तर प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि अपराधियों के बुलंद हौसलों से राज्य में दहशत का माहौल है;

Update: 2020-01-07 02:13 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि अपराधियों के बुलंद हौसलों से राज्य में दहशत का माहौल है और मुख्यमंत्री सरकार को बचाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।

प्रयागराज में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या को लेकर श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ अपराधियों ने सोरांव में विजयशंकर तिवारी जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी। एकदम दहशत का माहौल है। ”

उन्होने लिखा “ कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर में भजन गायक अजय पाठक जी के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी। ” सवालिया लहजे में उन्होंने कहा “ विफल सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री और मंत्री कब तक झूठ का सहारा लेंगे।”
उन्होंने कहा, “ उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है। अपराधियों को जो मन करता है वो करते हैं। भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम है। ”

गौरतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनने के बाद श्रीमती वाड्रा योगी सरकार पर आक्रामक रूख अख्तियार किये हुये हैं। उन्नाव में बलात्कार की घटना के बाद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुयी हिंसा में हुई जनहानि पर उन्होने कई मर्तबा सरकार पर करारे प्रहार किए है।

Full View

 

Tags:    

Similar News