प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली कामयाब नहीं : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) कामयाब नहीं है;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) कामयाब नहीं है। इसमें लगातार उजागर हो रहे प्रदेशव्यापी गड़बड़झाले का संज्ञान लेकर सरकार को गड़बड़ी रोकनी चाहिए। अखिलेश यादव ने अपने जारी बयान में कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते लोगों की जिंदगी ठहर गई है। यह समय जनता की भूख और धैर्य की परीक्षा लेने का भी नहीं है। उत्तर प्रदेश में पीडीएस कामयाब नहीं है। इसमें लगातार उजागर हो रहे गड़बड़झाले का संज्ञान लेकर सरकार को इसे रोकना चाहिए। सरकार किस बात का इंतजार कर रही है।
उन्होंने कहा कि राशन वितरण में लगातार अनियमितताएं बरती जाने की शिकायतें आ रही हैं। सरकारी तंत्र पीडीएस के मामलों में घोटाला राजनीति ही चला रहा है, और इसमें उसके अपने स्वार्थ हैं।
सपा मुखिया ने कहा, "बदायूं में राशन लेने गई एक महिला तीन घंटे तक धूप में लाइन में खड़ी रही, बेहोश होकर गिर गई और वहीं उसकी मौत हो गई। यह दुखदायी घटना है। सरकार कब तक गरीबों की मौत का तमाशा देखती रहेगी। राशनकार्ड धारकों को ही जब निर्धारित राशन नहीं मिल पा रहा है तो उन गरीबों, जरूरतमंदों को कौन पूछेगा जिनके पास राशनकार्ड या आधारकार्ड नहीं है।"