डेविस कप मुकाबले की जगह बदलने के खिलाफ अपील करेगा पीटीएफ

पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) ने भारत के साथ होने वाले डेविस कप मुकाबले को इस्लामाबाद से हटाकर तटस्थ जगह कराने के इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया;

Update: 2019-11-06 18:30 GMT

इस्लामाबाद । पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) ने भारत के साथ होने वाले डेविस कप मुकाबले को इस्लामाबाद से हटाकर तटस्थ जगह कराने के इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। पाकिस्तान आईटीएफ के समक्ष अपील दायर कर उससे फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहेगा। पीटीएफ के अध्यक्ष सलीम सैफुल्ला खान ने कहा कि इस 'अप्रत्याशित फैसले' को चुनौती दी जाएगी। उन्होंने कहा, "हम आईटीएफ से अपील करने जा रहे हैं। हम उसके इस फैसले को चुनौती देंगे कि मुकाबले को क्यों तटस्थ स्थान के लिए स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया जबकि तमाम अन्य अंतर्राष्ट्रीय आयोजन पाकिस्तान में हो रहे हैं। आईटीएफ की सुरक्षा टीम ने 29-30 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले मुकाबले की सुरक्षा व्यवस्था को अपनी मंजूरी दी थी।"

आईटीएफ ने इस्लामाबाद में जारी विपक्ष के धरने समेत कई अन्य वजहों के आधार पर कहा था कि उसने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इंडिया-ओसियाना डेविस कप मुकाबले को तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया है। पीटीएफ से विचार कर जल्द ही नई जगह के नाम का ऐलान किया जाएगा।

सलीम ने कहा, "धरना शहर के एक छोटे से हिस्से में हो रहा है और इसका खेल गतिविधियों से कोई वास्ता नहीं है। दुनिया में हर जगह, विशेषकर लोकतांत्रिक देशों में राजनैतिक दल ऐसे प्रदर्शन करते रहते हैं। यह पूरी दुनिया में होता है। केवल पाकिस्तान को इसके लिए अलग से देखना अन्यायपूर्ण है।"

उन्होंने भारत को भी इस फैसले के लिए निशाने पर लेते हुए कहा, "भारत अच्छी तरह जानता है कि पाकिस्तान के खिलाफ उसने जो टीम चुनी है, वह इस्लामाबाद के ग्रास कोर्ट पर पाकिस्तान को हराने में सक्षम नहीं है। भारतीयों द्वारा की गई लॉबिंग (इस्लामाबाद में मैच न होने देने के लिए) हार के इसी डर से पैदा हुई। उनकी जीत की संभावनाएं केवल तटस्थ स्थान पर हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News