प्रद्युमन हत्याकांड : स्कूल के माली हरपाल को पुलिस ने लिया हिरासत में
गुरुग्राम पुलिस ने स्कूली छात्र की हत्या के मामले में रायन इंटरनेशनल स्कूल के माली हरपाल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 15:16 GMT
गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने स्कूली छात्र की हत्या के मामले में रायन इंटरनेशनल स्कूल के माली हरपाल सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरपाल को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर स्कूल लेकर गयी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युमन की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस बस कंडक्टर अशोक कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार किये गये हैं।