मेघालय में सीटीडीपी को मोबाइल सेवा देने का प्रावधान किया
सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना (सीटीडीपी) को 3,911 करोड़ रुपये की लागत से मेघालय में क्रियान्वित करने को मंजूरी प्रदान कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-23 18:08 GMT
नयी दिल्ली । सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना (सीटीडीपी) को 3,911 करोड़ रुपये की लागत से मेघालय में क्रियान्वित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड से पूर्वोत्तर में 8120.81 करोड़ रुपये की लागत से सीटीडीपी परियोजना को मंजूरी दी गयी थी। इसमें से 5,336.18 करोड़ रुपये की राशि को सरकार सितंबर 2014 में मंजूर कर चुकी है।
अब इस परियोजना के तहत मेघालय में टू जी सेवाओं के साथ ही 4जी मोबाइल सेवा देने का प्रावधान किया गया है। राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ टू जी और 4 जी सेवायें उपलब्ध कराने की योजना इसमें शामिल है।