भविष्य निधि: दिल्ली पश्चिम कार्यालय ने किया सौ प्रतिशत दावों का निपटान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पश्चिम दिल्ली कार्यालय ने पिछले एक सौ दिन तक लगातार काम करते हुए शत प्रतिशत 91 हजार कोविड दावों का निपटान किया है और 140 करोड़ रुपए कामगारों को दिये हैं।;

Update: 2020-08-04 14:51 GMT

नयी दिल्ली । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पश्चिम दिल्ली कार्यालय ने पिछले एक सौ दिन तक लगातार काम करते हुए शत प्रतिशत 91 हजार कोविड दावों का निपटान किया है और 140 करोड़ रुपए कामगारों को दिये हैं।

ईपीपीओ ने मंगलवार को यहां बताया कि ईपीएफओ दिल्ली पश्चिम लगातार 100 दिनों तक 24 घंटे के भीतर 100 प्रतिशत कोविड दावों का निपटारा करने वाला देश का एकमात्र कार्यालय है। दिल्ली - पश्चिम दिल्ली का सबसे बड़ा भविष्य निधि कार्यालय है और दावों की प्राप्ति के संदर्भ में देश का दूसरा सबसे बड़ा कार्यालय है। महामारी के मद्देनजर सरकार ने विशेष कोविड दावा पेश करने का प्रावधान किया था इसका उद्देश्य महामारी के दौरान श्रमिकों ने वित्तीय मदद करना है।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त उत्तम प्रकाश ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कार्यालय ने लगभग 1.75 लाख दावों का निपटारा करते हुए 570 करोड़ रुपए की राशि मजदूर वर्ग के खातों में पहुंचाई गयी है। कोविड-19 के कठिन समय में भविष्य निधि से अग्रिम निकासी की सुविधा से ईपीएफओ के सदस्यों, विशेष रूप से 15,000 रुपये से कम मासिक वेतन पाने वाले सदस्यों को काफी मदद मिली। इसके तहत सदस्य अपने तीन महीने का मूल वेतन और मंहगाई भत्ता या ईपीएफ खाते में जमा राशि के 75 प्रतिशत तक में से जो भी कम हो, निकाल सकते हैं। इससे कई कामगारों को समय पर बहुत राहत मिली है और वे कर्ज के जाल में फंसने से बच गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News