अजमेर में सीएए के विरोध में धरना शुरु

राजस्थान में अजमेर में नागरिकता संशोधन विधेयक वापस करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड स्थित गांधी भवन परिसर में सीएए-एनपीआर-एनआरसी विरोधी संघर्ष समिति ने आज छह दिवसीय धरना प्रारंभ किया।;

Update: 2020-02-13 15:56 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर में नागरिकता संशोधन विधेयक वापस करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड स्थित गांधी भवन परिसर में सीएए-एनपीआर-एनआरसी विरोधी संघर्ष समिति ने आज छह दिवसीय धरना प्रारंभ किया।

संघर्ष समिति की ओर से आयोजित इस धरने में केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए सीएए बिल के खिलाफ मुस्लिम समाज के महिला, पुरुष, बच्चे एकत्रित हुए और नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि आयोजकों ने धरने को सर्वधर्म समाज के लोगों से जुड़ा धरना करार दिया, लेकिन मौके पर मुस्लिम बिरादरी के अलावा अन्य समुदाय के लोग नजर नहीं आये।

धरना स्थल पर खादिमों की संस्था अंजुमन शेखजादगान के सदन अब्दुल जरार चिश्ती, अंजुमन सैयद जादगान के पूर्व सदन हाजी गुलाम किबरिया, हजरत मीरा साहब की दरगाह तारागढ़ के पूर्व सदन हाजी सरवर सिद्दीकी, खादिम जुल्फिकार चिश्ती, कमेटी के मीडिया संयोजक सैयद गोहर चिश्ती ने इस कानून का विरोध करते हुए इसे वापस लेने और एनपीआर एवं एनआरसी पर रोक लगाने की मांग की। धरना 18 फरवरी तक चलेगा।

Full View

Tags:    

Similar News