हैदराबाद उर्दू विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन जारी

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (एमएएनयूयू) के छात्रों ने सोमवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा

Update: 2019-12-16 14:11 GMT

हैदराबाद। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (एमएएनयूयू) के छात्रों ने आज भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। छात्रों ने परिसर में नारेबाजी की और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली तथा अलीगढ़ में एएमयू में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा की।

प्रदर्शनकारियों के हाथों में दिख रही तख्तियों पर 'इंकलाब जिंदाबाद', 'लोकतंत्र बचाओ' और 'संघी भारत छोड़ो' जैसे नारे लिखे थे।

दिल्ली स्थित जामिया परिसर और उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई के बाद भारत की पहली और एकमात्र उर्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रविवार रात प्रदर्शन शुरू किया।

सोमवार से प्रस्तावित परीक्षाओं का बहिष्कार करते हुए बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन में भाग लिया। छात्र संगठन ने परीक्षा नियंत्रक से परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है।

प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को खारिज करने वाले नारे लगा रहे थे और जामिया तथा एएमयू में छात्रों पर कार्रवाई की व्यापक जांच की मांग कर रहे थे।

Full View

 

Tags:    

Similar News