राष्ट्रपति के आर्थिक सुधारों के खिलाफ फ्रांस में मई दिवस पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प
फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आर्थिक सुधारों के खिलाफ मई दिवस के अवसर पर प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई;
पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आर्थिक सुधारों के खिलाफ मई दिवस के अवसर पर प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हुई।
प्रशासन ने कहा कि लगभग 1200 प्रदर्शनकारी मई दिवस के अवसर पर विरोध का प्रतीक काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने के लिए राजधानी पेरिस में जमा हुए। प्रदर्शनकारी कट्टरपंथी वाम समूह ब्लैक ब्लॉक से ताल्लुख रखते थे।
पेरिस की पुलिस के प्रमुख मिकल डेलपुएक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पुलिस ने हिंसा पर उतारू हुए 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़प में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गये।
आस्ट्रेलिया के दौरे पर गये मैक्रों ट्वीट कर कहा, “आज हुई हिंसा की में कड़ी निंदा करता हूं। मई दिवस का प्रदर्शन अपनी दिशा से भटक गया। दोषियों की पहचान करके आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” Je condamne avec une absolue fermeté les violences qui ont eu lieu aujourd’hui et qui ont dévoyé les cortèges du 1er mai. Tout sera fait pour que leurs auteurs soient identifiés et tenus responsables de leurs actes.