पत्थलगांव-जशपुर हाईवे की बदहाली के विरोध में चक्काजाम
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के विरोध में आज पत्थलगांव में नागरिकों ने करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप्प;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 16:03 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के विरोध में आज पत्थलगांव में नागरिकों ने करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप्प कर दिया।
इस विरोध प्रदर्शन से रायगढ़, अम्बिकापुर और जशपुर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं।
तहसीलदार महेश शर्मा ने कहा कि सड़क की बदहाली को लेकर चक्काजाम आन्दोलन से काफी देर तक जनजीवन प्रभावित रहा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों द्वारा युद्धस्तर पर सड़क मरम्मत कराने के लिखित आश्वासन के बाद यह आन्दोलन समाप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि मुख्य सडक की बदहाली के चलते लुड़ेग, पाकरगांव, मुड़ापारा, बेलडेगी सहित आधा दर्जन गांवों में शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बुरा असर पड़ा है।