प्रदूषित जल को लेकर जाम

राजस्थान में अलवर शहर के अरावली विहार थाना इलाके में अलवर-जयपुर मार्ग पर पुराने भूरा सिद्ध के पास घरों में गंदे पानी भरने को लेकर आज कई कॉलोनियों की महिलाओं ने जाम लगाया;

Update: 2017-06-14 16:18 GMT

अलवर । राजस्थान में अलवर शहर के अरावली विहार थाना इलाके में अलवर-जयपुर मार्ग पर पुराने भूरा सिद्ध के पास घरों में गंदे पानी भरने को लेकर आज कई कॉलोनियों की महिलाओं ने जाम लगाया।

इस जाम के चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गंदे पानी की निकासी का आश्वासन दिया उसके बाद ही रास्ता खोला गया।

स्थानीय महिला विद्या देवी का आरोप है कि गंदा पानी घरों में घुस रहा है जिससे बच्चे बीमार हो रहे हैं और यह गत 16 माह से ऐसी परेशानी पैदा हो रही है ।

कांग्रेस नेता निलेश खंडेलवाल का आरोप है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा की यहां पर प्रॉपर्टी है और उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को बचाने के लिए नाले का निर्माण नहीं करने दिया जिससे आसपास का गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है और नालियां कचरे से भरी हुई है।

इस कारण करीब 5000 लोगाें की बस्ती में बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है।

Tags:    

Similar News