मणिशंकर अय्यर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंका 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने आज यहां विरोध प्रदर्शन किया।;

Update: 2017-12-09 15:43 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने आज यहां विरोध प्रदर्शन किया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय के पास अय्यर के खिलाफ जमकर नारे लगाये और उनका पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया।

उन्होंने अय्यर पर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कुछ प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी नारे लगा रहे थे।

Tags:    

Similar News