भोपाल में 29 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम निरस्त
मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में 29 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-29 10:09 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में 29 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी ने बताया की कोविड-19 टीकाकरण के 29 और 30 अप्रैल को प्रस्तावित समस्त सत्र शहरी एवं ग्रामीण निरस्त किये गए हैं।
इसमें मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल भी सम्मिलित है। टीकाकरण कार्यक्रम निरस्त किए जाने का मुख्य उद्देश्य 01 मई से प्रारंभ होने वाले 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के टीकाकरण सत्रों की पुनर्रचना की प्रक्रिया, टीम सदस्यों का प्रशिक्षण और अवश्यक अपेक्षित प्रोटोकोल की पूर्ण व्यवस्था करना है।