पेट्रोल-डीजल पर कर दो-दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव
सरकार ने बजट में पेट्रोल-डीजल पर कर दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-05 14:45 GMT
नई दिल्ली। सरकार ने बजट में पेट्रोल-डीजल पर कर दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुये कहा कि पेट्रोल-डीजल पर विशेष अतिरिक्त कर एक-एक रुपये और सड़क एवं बुनियादी ढाँचा अधिभार एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा, “कच्चे तेल की कीमतों में कमी आयी है। इससे मेरे पास पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद कर तथा अधिभार बढ़ाने की गुंजाइश है।”
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 70.51 रुपये प्रति लीटर रही। इसमें 17.98 रुपये उत्पाद शुल्क, 14.98 रुपये वैट और 3.54 रुपये डीलर का कमीशन है।
दिल्ली में डीजल आज 64.33 रुपये प्रति लीटर बिका। इसमें 13.83 रुपये उत्पाद शुल्क है।