खैरागढ़ में हुआ मंदराजी का प्रमोशन

26 जुलाई को रिलीज होने वाली प्रदेश की पहली बायोपिक फिल्म मंदराजी श्के प्रमोशन लिये कलाकार ज्योति पटेल सहित लता ऋषि चंद्राकर, अमर लहरे, राजेश बाघमारे,;

Update: 2019-07-22 16:19 GMT

राजनांदगांव। 26 जुलाई को रिलीज होने वाली प्रदेश की पहली बायोपिक फिल्म मंदराजी श्के प्रमोशन लिये कलाकार ज्योति पटेल सहित लता ऋषि चंद्राकर, अमर लहरे, राजेश बाघमारे, गोपी पटेल, दिव्यांश पटेल, विज्वल पटेल सहित कैमरामैन नागेश सार्वा खैरागढ़ पहुंचे।

प्रमोशन के लिये पहुंचीं टीम सबसे पहले पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल फिर कन्या शाला के उपरांत अम्बेडकर चौक पहुंची, जहां टीम ने छात्रों को मंदराजी के जीवनकाल और उनके कार्यो को बताया।

नायिका ज्योति पटेल ने बख्शी स्कूूल में स्टूडेंट्स से कहा कि इस स्कूल में लड़कियों के एडमिशन वाला हमारा पहला बैच था। इसी स्कूल की स्टूडेंट रही हूं आज इस गुरु पूर्णिमा है, इसलिये गुरुओं से और आप लोगों से मिलने आई हूं। मंदराजी के बारे में कक्षा 6 के हिन्दीं में मंदराजी के बारे में आप लोग हैं, जिनकी जीवनी पर आधारित फिल्म है।

ज्योति ने कन्या शाला में अपनी यादें ताजा की लता ऋषि चंद्राकर ने स्टूडेंट्स से कहा लक्ष्य बनाकर ही कार्य करे। मंदराजी फिल्म ऐतिहासिक होने वाली है। इस दौरान स्टूडेंट्स, ऑटोग्राफर सेल्फी लेते रहे। अम्बेडकर चौक में प्रमोशन के दौरान लोगों में फिल्मी कलाकारों को देखने की उत्सुकता बनी रही।

विवेक सारवा द्वारा निर्देशित मंदराजी फिल्म दुलार सिंह के संघर्ष और छत्तीसगढ़ी नाचा को देश और विदेश में प्रसिद्ध करने की कहानी है। सारवा प्रोडक्शन्स के बैनर तले और माँ नर्मदा फिल्म्स के एसोसिएशन में बनी इस फिल्म का निर्माण किशोर सारवा और नंदकिशोर साहू ने किया है।

फिल्म दाऊ दुलार सिंह के किरदार में करण खान है।

खूमानलाल साव, संवाद-नवीन देशमुख, संगीत, गोविंद साव, गीतकार, लक्ष्मण मस्तुरिया, आत्माराम कोसा, स्वर कविता वासनिक, महादेव हिरवानी, प्रभु सिन्हा, कुलेश्वर ताम्रकार, मेकअप और कोरियोग्राफ विलास राउत की है।

दर्शक,  मंदराजी फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी के जनक दुलार सिंह के जीवन और नाचा के क्षेत्र में किये गये उनके अमूल्य योगदान को देख पाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News